दो दोस्त थे एक का नाम पप्पू और दूसरे का नाम चिंटू था चिंटू ईमानदार था तो वहीं पप्पू थोड़ा लालची था हालाँकि दोनों ने कभी किसी का बुरा नहीं किया था ।
वो दोनों एक साथ समय व्यतीत करते थे दोनों कहीं भी जाते थे तो साथ जाते थे एक दिन पप्पू चिंटू के घर आया चिंटू ने उसे बैठने को कहा तो पप्पू बोला बैठने का समय नहीं है। चलो मेरे साथ एक जगह चलते है इतने में सुनते हुए चिंटू की मम्मी आ गयी बोली क्यों पप्पू कहाँ जा रहे हो बड़ी जल्दी में हो पानी तो पिलो पप्पू बोला नहीं आंटी आने के बाद पियेंगे पानी
अभी आप चिंटू को मेरे साथ जाने दो चिंटू की मम्मी बोली जाना कहाँ है ये बता दो, पप्पू बोला आने पर सब बताते है चिंटू की मम्मी बोली ठीक है जल्दी आना पर .
दोनों घर से निकले रास्ते में चिंटू ने पूछा पप्पू हम जा कहाँ रहे है ये तो बता दो पप्पू बोला बताता हूँ। मुझे पता लगा है जिस जंगल में हम जाते थे उसमे उस पहाड़ वाली तरफ आगे जाने पर एक सरोवर है वहां जो मांगो मिल जाता है चिंटू भी खुश हुआ बोला तुम क्या मांगोगे पप्पू बोला वहीं देखना, दोनों उसी जगह पर पहुँचते है। परन्तु वे जिस रास्ते से आये थे उस रास्ते से भटक जाते है पर ख़ुशी ख़ुशी में आगे बढ़ते जाते है वह देखते है बिलकुल ऐसा ही था वो आवाज लगाते है कि 'कोई है' बहुत देर तक आवाज लगाने के बाद एक अजीब सी आवाज आती है तो वे चुप हो जाते है तभी उन्हें कोई बुलाता है वे दोनों डर जाते है उस आवाज में पूछता है क्या चाहिए तुम दोनों को जो मांगना चाहते हो मांगलो। परन्तु वे दोनों इतने डर जाते है। कि वापस घर जाना चाहते है तभी चिंटू से पूछा जाता है तुम्हे क्या चाहिए तो चिंटू कहता है कि मुझे मेरे घर वापस भेज दो। पप्पू मन में सोचता है सही है मैं तो धन मांगता हूँ घर तो चिंटू के साथ चला ही जाऊंगा फिर पप्पू से पूछा जाता है बोलो तुम्हे क्या चाहिए पप्पू बोला मुझे बहुत सारा धन चाहिए जो कभी खत्म ही ना हो ..एक अलग ही वातावरण सा हो जाता है तब ही चिंटू गायब हो जाता है
पप्पू डर जाता है और पूछता है मेरा दोस्त चिंटू कहाँ गया तो आवाज आती है उसको होने घर जाना था वो घर चला गया।
शिक्षा :- कभी भी लालच नहीं करना चाहिए लालच इंसान को बुरी परिस्थिति में फंसा देता है।
-Vipin Kumar
hindi ki kahaniya, hindi ki story kids, kidz, हिंदी की मजेदार कहानियां, जीवन परिचय jivan parichay vichardhara vr blog vrblog v r blog news, book, txt, writing, novel, love, fiction, art, story of my life, storybook, story in hindi
Comments
Post a Comment