एक लड़का था जिसका नाम पिंटू था उसकी पढाई पूरी हो गई थी। अब वह काम करना चाहता था। उसने घर पर अपने परिवार से बात की। उसके घर वालो ने उसे बाहर जाने की इज़ाज़त दे दी। कुछ दिन बाद वह अपने घर से काम के लिए निकला। घर से उसकी माता ने उसके लिए खाने का बहुत सामान दिया था।
वो शहर पहुंचा। सर्दी का मौसम था तो वहां उसने सबसे पहले रात में ठहरने का स्थान ढूंढा।
वो रात भर यही सोचता रहा की उसे क्या काम करना चाहिए। क्या उसके लायक कोई काम होगा ?अगले दिन वो काम के लिए निकला। उसने एकाउंटिंग का काम पकड़ा कुछ दिन करने के बाद ये कहकर की इतना हिसाब कौन रखेगा छोड़ दिया। फिर उसे एक और काम मिला जिसमे उसे एक कंपनी में पैकिंग करनी थी।
उसने हंसते हुए कहा ये भी कोई काम है ये तो मैं आसानी से कर दूँ। वो काम पर लग गया।
लेकिन कुछ दिन में हीं काम छोड़ दिया क्योंकि वहां देर तक काम करना होता था और पैसा कम मिलता था। फिर उसने दूसरा काम देखा। ऐसे करते करते जो भी काम मिला कुछ दिन किया फिर छोड़ दिया।
आखिरकार शहर छोड़ कर वापस घर आ गया। जब घर वालो ने पूछा तो उसने सबकुछ बताया।
तब उसके पिता ने समझाया कि कोई भी काम तुमने मन लगा के नहीं किया हर काम की तुलना की। काम को छोटा बड़ा समझा। अगर तुम एक ही काम को धीरज से करते तो काम सही से होता जैसे सोचो अगर तुम्हे दिल्ली जाना है और तुम रोज घर से निकलते हो लेकिन कुछ दूर जाकर फिर से वापस आ जाते हो तो ऐसे कभी भी दिल्ली नहीं पहुँच पाओगे लेकिन अगर तुम बार बार वापस नहीं आओगे लगातार चलते रहोगे तो दिल्ली पहुँच जाओगे।
पिंटू अब समझ गया था की वो गलत सोचता था। अब उसने मन लगा के काम किया और अपने परिवार के साथ ख़ुशी ख़ुशी समय व्यतीत किया।
शिक्षा :- हमे कोई भी काम मन लगाकर करना चाहिए किसी भी काम की तुलना नहीं करनी चाहिए।
-Vipin Kumar
hindi ki kahaniya, hindi ki story kids, kidz, हिंदी की मजेदार कहानियां, जीवन परिचय jivan parichay vichardhara vr blog vrblog v r blog news, book, txt, writing, novel, love, fiction, art, story of my life, storybook, story in hindi
Free Picks Soccer Today » Today's Best Soccer Bets & Tips 코인카지노 코인카지노 1XBET 1XBET 286888 casino bonus, offers and bonuses.
ReplyDeleteVery Nice
ReplyDelete