चुटकुले
कंडक्टर – टिकट ले ले जल्दी
लड़का – एक मेरी मम्मी की और आधी
टिकट मेरी बना दे
कंडकटर – तेरी तो मूंछें भी आ रही हैं,
पूरा टिकट लगेगा
लड़का –
.
.
.
तो मेरी मम्मी की तो मूंछें नहीं हैं
उसकी आधी बना दे ??????
😊😊😊
***
“बुलेट ट्रेन” का सपना दिखाकर “मोटर साइकिल” भी
नही चलाने दे रहा है
??
☹️☹️☹️
***
में तो गढ्डे बचाते हुए गाडी चला रहा था,
पुलिस वाले ने खतरनाक ड्राइविंग का केस बना दिया…???
😝😝😝
***
किसी के पास कोई ऐसा मैसेज है
जिसे 11 लोगों को भेजने से 1 साल तक चालान नहीं कटता..? ? ?
🤣🤣🤣
***
जिन लोगो का दिमाग़ ख़राब है वे कृपया उन लडकियों से मिले जो कहती है …
एक चांटा मारूंगी तो दिमाग सही हो जाएगा..!!
😝😝😝
***
जिन लड़कियों को मुझे
खुश नहीं देखा जा रहा है
वो मुझे अपना बायफ्रेंड बनाकर प्यार में बर्बाद कर सकती हैं…
🤣🤣🤣
***
वक़्त बहुत कीमती होता है!इस लिए अपना नही,
हमेशा दूसरों का बर्बाद करना चाहिए !
?????
😝😝😝
***
अभी अभी बीवी के हाथ से घर कि मेज पर रखा फूलदान गिर कर टूट गया
फिर मुझे पता चला की फूलदान चार साल पहले मेने ही गलत जगह पर रखा था।
🤣🤣🤣
***
एक बच्चे ने अपनी साइकिल पार्लियामेंट के पास खड़ी कर दी।
पुलिस वाला देख कर बोला तुम्हे मालूम नहीं की यह VI P क्षेत्र है।
यहाँ से कितने सांसद, मंत्री, और बड़े बड़े नेता इधर से गुजरते है।
बच्चा मासूमियत से बोला - कोई परवाह नहीं मेने ताला लगा दिया है।
🤣🤣🤣
***
जिस दिन घर वालो से नाराज होकर खाना पीना छोड़ता हूं।
उसी दिन घर वाले मटर पनीर बना देते है।
***
😝😝😝
उम्र बढ़ती जा रही है और हरकतें सुधरने का नाम नहीं ले रही…
मेरी नहीं तुम सब लोगों की…?????
Comments
Post a Comment